Lava Agni 2S Google Play Console Listing : भारतीय ग्राहकों के लिए देश की लोकल ब्रांड लावा कंपनी की ओर से जल्द ही मार्केट में एक और नया अग्नि सीरीज के अंतर्गत Lava Agni 2S लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो चुकी है | वैसे इस नए स्मार्टफोन की लेटेस्ट डिटेल गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस की वेबसाइट पर देखा गया है | जहां स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के अतिरिक्त मॉडल नंबर की जानकारी उपलब्ध कराई गई है |
आज हम लॉन्च से पहले Lava Agni 2S स्मार्टफोन से जुड़ी हुई बेहतरीन जानकारी देने जा रहे हैं | कुछ अन्य सूत्रों की माने तो लावा कंपनी की ओर से मार्केट में कुछ दिन पहले लांच किए गए Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन का अपग्रेड या रिब्रांड वर्जन के तौर पर देखने को मिल सकता है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए लिस्टिंग से जुड़ी हुई सभी जानकारी देखें |
Lava Agni 2S Google Play Console Listing
- अब तक आ रही लेटेस्ट न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार लावा कंपनी के इस न्यू स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल साइट के ऊपर फिलहाल LXX505 मॉडल नंबर देखा गया है |
- मॉडल नंबर को पहले लांच हुए लावा ब्लेज कर्व 5जी स्मार्टफोन जैसे लग रहा है | इसलिए इस नए फोन को रीब्रांड वजन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है |
- इसके अतिरिक्त लिस्ट की गई रिपोर्ट के अनुसार इस नए हैंडसेट डिवाइस पर MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलने की उम्मीद जताई गई है |
- इस न्यू फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम की पावर देखने को मिल सकता है |
Lava Agni 2S डिजाइन की रिपोर्ट
- गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग वेबसाइट के जरिए Lava Agni 2S स्मार्टफोन की एक तस्वीर दिखाई दे रही है |
- जहां स्मार्टफोन में दी जाने वाली डिजाइन के अंतर्गत आपको डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन देखने को मिल सकता है |
- अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नया हैंडसेट लावा ब्लेज कर्व 5G के तर्ज पर लॉन्च किया जा सकता है |
- फिलहाल इसके अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी देखने को नहीं मिला है |
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स; पहले लॉन्च हो चुके Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच का कर्व्ड एमोलेड का सपोर्ट दिया गया है | जहां डिस्प्ले पर फुल एचडी+ 2400 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 800nits पीक ब्राइटनेस का फीचर्स दिया गया है |
रैम और प्रोसेसर; मोबाइल के अंदर आपको 8GB की LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अतिरिक्त 8GB की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है | डाटा स्टोर करने के लिए 128GB और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं |
प्रोसेसर फीचर्स; स्मार्टफोन को फिर में वाली परफॉर्मेंस देने के लिए MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए माली जी68 जीपीयू सपोर्ट मिलता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस मोबाइल में एंड्रॉइड 13 सपोर्ट दिया गया है | वही आपको दो नए एंड्राइड अपडेट और 3 साल की सुरक्षा अपडेट मिलेगी |
कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां आपको ईआईएस के साथ 64-एमपी का सोनी सेंसर वाला मुख्य कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर के साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट भी मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दमदार सपोर्ट मिला हुआ है | फोन को तत्काल प्रभाव से चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है |
Important links – Lava Agni 2S Price
Lava Agni 2S Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- लॉन्च से पहले Moto X50 Ultra फोन की फीचर्स ने मचा दी हलचल! कीमत उड़ेगी होश
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स