OnePlus Ace 3V Spec leaked : मोबाइल मार्केट में जल्द ही वनप्लस कंपनी की ओर से आने वाली ऐस सीरीज के तहत एक और दमदार स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | जिसका नाम OnePlus Ace 3V बताया जा रहा है | ऐसे में अगर आप भी वनप्लस प्लांट का एक तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन सस्ती कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो वनप्लस कंपनी की ओर से आने वाले इस नए अपकमिंग OnePlus Ace 3V फोन को अपने फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर ले |
वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नए आंसर डिवाइस को भारत के मोबाइल मार्केट के साथ ही दुनिया भर के मार्केट में OnePlus Nord 5 नाम के साथ लांच किया जा सकता है |
लांच होने से पहले इस नए स्मार्टफोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए बाहर आ चुकी है | इसकी पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल पोस्ट में मेंशन किया जा रहा है |
OnePlus Ace 3V लीक हुई स्पेसिफिकेशन डिटेल
- अगर हम बात करें OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन के लिए कोई स्पेसिफिकेशन डिटेल की तो इसकी जानकारी डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो के जरिए शेयर किया गया है |
- जहां बताया गया है कि वनप्लस के इस न्यू हैंडसेट डिवाइस में SM7675 चिपसेट दी जा सकती है |
- इसलिए इस मोबाइल फोन में प्रोसेसर के तौर पर नया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट उपलब्ध कराया जा सकता है | कुछ अन्य टिप्सटर की माने तो Snapdragon 7 Gen 3 मिलने की बात कही जा रही है |
- इस नए ताकतवर प्रोसेसर के जरिए 2.9GHz की हाई क्लॉक स्पीड देखने को मिल सकता है | वहीं ग्राफिक्स फीचर्स के लिए Adreno 732 GPU का सपोर्ट दिया जा सकता है |
- लिंक हुई अन्य रिपोर्ट की माने तो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला एक तगड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा |
- वही मोबाइल में सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलने की बात कही गई है |
- डाटा स्टोर करने के लिए OnePlus Ace 3V को चीन में 16GB तक की रैम पावर और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट मिल सकते हैं |
- मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 5500mAh बैटरी का सपोर्ट और इसके चार्जिंग करने के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है |
देखें OnePlus Ace 3V लॉन्च की संभावित टाइमलाइन
वनप्लस इंडिया कंपनी की ओर से OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन को लॉन्च करने के संबंध कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आ रही है! लेकिन फिर भी लीक हुई रिपोर्ट की माने तो इस फोन को अगले महीने मार्च में लांच होने की बात कही जा रही है | इसलिए आपको मार्च महीने तक इस नए और तगड़े पिक्चर्स वाले फोन का इंतजार करना होगा |
OnePlus Ace 3V मोबाइल की संभावित स्पेसिफिकेशन जाने
अब तक आ रही रिपोर्ट की माने तो डिजाइन फीचर्स के लिए OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन में ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम के साथ दो मॉडल लॉन्च किया जा सकते हैं | जहां आपको फ्लैट और दूसरा कर्व्ड-एज बॉडी देखने को मिल सकता है |
- 6.74″ 1.5K 120Hz flat OLED display
- Glass back | Metal frame
- Alert Slider | IR blaster
- Snapdragon 7+ Gen 3
- 50MP rear | 16MP front camera
- 5500mAh battery
- 100W charging
- OxygenOS 14 | Android 14
- डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के लिए इस हैंडसेट में आपको 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त स्क्रीन की साइज रिपोर्ट बाहर नहीं आई है |
- प्रोसेसर: लीक हुई रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन के अंदर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट और Adreno 732 GPU का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
- मेमोरी: डाटा स्टोर करने के लिए इस फोन के अंदर 16GB तक की रैम के साथ वन टीवी तक की इंटरनल मेमोरी के सपोर्ट दिए जा सकते हैं |
- बैटरी: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Oneplus Ace 3V स्मार्टफोन के अंदर 5,500mAh की बैटरी और 100W फास्ट-वायर्ड चार्जिंग नई तकनीक वाले सपोर्ट मिल सकती है |
महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus Ace 3V Price
OnePlus Ace 3V Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर