OnePlus Nord CE4 offers Price: मोबाइल मार्केट में आजकल वनप्लस प्लांट का स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय होते जा रहा है | ऐसे में अगर आप भी एक कम कीमत में तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus Nord CE4 आपको अपने फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लीजिए |
क्योंकि वनप्लस कंपनी द्वारा कल ही के डेट में लॉन्च किए गए इस नए स्मार्टफोन को OnePlus Nord CE4 भारतीय मार्केट में उतर गया है | इसके अलावा कंपनी द्वारा नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन के ऊपर जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट भी दे रहा है |
ऐसे में डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेते हुए इस तरह स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े |
वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी कीमत और वेरिएंट
वनप्लस कंपनी द्वारा इस वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी मोबाइल फोन को फिलहाल दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए 24999 रुपए की कीमत तय की गई है |
इसके अलावा टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 2699 की कीमत लिया जा रहा है | वही इस मोबाइल को Dark Chrome और Celadon Marble कलर विकल्प में खरीद सकते हैं |
देखें OnePlus Nord CE4 फोन के जबरदस्त ऑफर
- वनप्लस कंपनी की ओर से लांच की गई वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन के ऊपर ICICI Bank उपयोगकर्ताओं के लिए ₹2000 का डिस्काउंट मिल रहा है |
- इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI आप भुगतान से खरीदारी करते हैं तो ₹2000 की छूट मिलेगी |
- IDFC First Bank Credit Card के माध्यम से भुगतान करने पर इस फोन के ऊपर ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है |
- वन कार्ड के जरिए पेमेंट करने अथवा ईएमआई ट्रांजेक्शन से भी खरीदारी करने पर ₹2000 का लाभ मिलेगा |
- इसके अतिरिक्त वनप्लस कंपनी द्वारा नोर्ड सीई 4 फोन में 3 महीने तक YouTube Premium free दिया जा रहा है |
- इस ऑफर की लिस्ट में OnePlus Nord CE4 फोन में जिओ सिम इस्तेमाल करने पर 2250 रुपये के Jio benefits मिल रहा है |
ऊपर किसी भी प्रकार का एक ऑफर ऐड करके इसने OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर 22,999 रुपये कीमत देखने को मिलेगा | इस फोन को वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदने के लिए इस लिंक का उपयोग करें |
OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन का फीचर्स
- 6.7″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
- 8जीबी वचुर्अल रैम
- 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
- 50एमपी डुअल रियर कैमरा
- 16एमपी सेल्फी कैमरा
- 5,500एमएएच बैटरी
- 100वॉट सुपरवूक चार्जिंग
OnePlus Nord CE4 फोन का स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले लाजवाब सपोर्ट दिया गया है |
इसके अलावा आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के सपोर्ट देखने को मिलते हैं | इस डिस्प्ले को फ्लूइड एमोलेड पैनल तैयार किया गया है | जहां आपको 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट भी मिलता है |
प्रोसेसर: प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस के इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 2.63गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड क्षमता देखने को मिलती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है |
रैम और मेमोरी फीचर्स: स्मार्टफोन में 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है | इसके 8GB की एक्सपेंडेबल रैम तकनीक के जरिए 16GB रैम की ताकत उपलब्ध कराई गई है | डाटा स्टोर करने के लिए बेस मॉडल में 128GB वह टॉप मॉडल में 256GB की स्टोरेज सपोर्ट दी गई है | अलग से वन टीवी की माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकती है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5,500एमएएच बैटरी दमदार सपोर्ट दिया गया है | मिनट में मोबाइल को चार्ज करने के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए नोर्ड सीई4 5जी स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी600 मेन सेंसर सपोर्ट दिया गया है | जबकि आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस मिला हुआ है | यूट्यूब पर वीडियो रील्स बनाने के लिए और खूबसूरत सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
कनेक्टिविटी फीचर्स: स्मार्टफोन में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त Bluetooth 5.4 और 5GHz dual-band Wi-Fi फीचर्स के अलावा IP54 रेटिंग दिया गया है | चार्जिंग केबल के तौर पर USB Type-C 2.0 सपोर्ट दिया गया है |
- CSC Se ITR File – Income Tax Return Filing: सीएससी पोर्टल से ऑनलाइन आइटीआर फाइल करना सीखे
- कीमत में बोलती बंद कर देगा! ये New Bike दमखम में है सबसे जबरदस्त! बनेगा सबका बाप
- Bank Offer – FD पर 9.5% का शानदार ब्याज, Wintwealth FD Earn 9.5% Book Online का आज ही उठाया
- CSC Se ITR File – Income Tax Return Filing: सीएससी पोर्टल से ऑनलाइन आइटीआर फाइल करना सीखे!
- 200MP कैमरा फोकस के साथ Xiaomi Redmi Note 13 Pro+ न्यू एडिशन भारत में हुआ लॉन्च सामने आई कीमत
- चुनाव से पहले मात्र ₹7999 रुपये की सस्ती कीमत पर Vivo Y18e तगड़ा फोन! 8GB रैम और 5000एमएएच बैटरी सपोर्ट
- कैमरामैन फोकस करो- Vivo Y58 5G न्यू अंदाज में लॉन्च होगा फोन! सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आई डिटेल
Important links – OnePlus Nord CE4 Price Offers
wintwealth FD Book Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |