“Sponsored Links”

5000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी और 12gb रैम के साथ भारत में POCO C61 फोन हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO C61 launched in India with 12 GB RAM : अगर आप भी सस्ते कीमत पर एक दमदार स्मार्टफोन खरीदने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं, तो पोको कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच एक नया स्मार्टफोन लेकर आया है | इस मोबाइल का नाम POCO C61 है, जिसके अंदर आपको 5000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी और 12gb रैम के अतिरिक्त कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं |

Poco C61 Launched In India With 12 Gb Ram

वैसे इस फोन की शुरुआती कीमत 6999 से शुरू की गई है और इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च भी कर दिया गया है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए पोको ब्रांड की ओर से लांच किए गए POCO C61 स्मार्टफोन की कीमत और कीमतों के ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट के साथ (POCO C61 launched in India) फुल स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

Contents

“Sponsored Links”

POCO C61 price and availability

  • अब तक आ रहे स्मार्टफोन न्यूज़ की बात करें तो पोको कंपनी की ओर से इस न्यू स्मार्टफोन को दो स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया गया है |
  • जहां ग्राहकों को 4GB रैम के साथ 64GB के इंटरनल मेमोरी और 6GB रैम के साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिए गए हैं |
  • ऐसे में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए भारतीय ग्राहकों को 7,499 रुपये खर्च करने होंगे | वहीं ऑफर के बाद इस मोबाइल फोन को 6,999 रुपये खरीदा जा सकता है |
Poco C61 Price And Availability
POCO C61 price and availability
  • मोबाइल के अंदर आने वाले टॉप मॉडल वेरिएंट POCO C61 के तौर पर 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 8,499 रुपए की कीमत देखने को मिलेगा |
  • पोको कंपनी की ओर से इस न्यू हैंडसेट डिवाइस को Ethereal Blue, Diamond Dust Black और Mystical Green जैसे कलर विकल्प के साथ उतर गया है |
  • ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट के जरिए 28 मार्च से सेल किया जाएगा |

POCO C61 स्मार्टफोन से जुड़ी हुई दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें |

POCO C61 SPECIFICATIONS

SpecificationPOCO C61 launched in India Details
RAM4 GB
ProcessorMediaTek Helio G36
Rear Camera8 MP (Wide Angle) + 0.08 MP
Front Camera5 MP
Battery Capacity5000 mAh
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Resolution720×1650 pixels (HD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density269 ppi
Bezel-less DisplayYes, with waterdrop notch
Touch ScreenCapacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate90 Hz
ColorsBlack, Blue, Green
Internal Memory64 GB
Expandable MemoryUp to 1 TB
SIM SlotsDual SIM (Nano + Nano)
Network Support4G (Supported in India), 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiWi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac)
Bluetoothv5.3
GPSYes, with A-GPS, Glonass
USB TypeUSB Type-C
Battery TypeLi-Polymer
Fingerprint SensorSide-mounted
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer

important links – POCO C61 launched in India Price

POCO C61 launched in India Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।