Realme P1 Pro 5G launch date in India : मोबाइल मार्केट में रियलमी कंपनी की ओर से एक और स्मार्टफोन की नई सीरीज लॉन्च होने जा रही है | जिसके अंतर्गत आपको Realme P series के साथ उपलब्ध कराया जाएगा | फिलहाल कंपनी की ओर से स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख और इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी मिल रही है |
लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो इस सीरीज को 15 अप्रैल को लांच किया जा सकता है जिसके अंतर्गत आपको realme P1 5G और realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे | वही स्मार्टफोन से जुड़ी हुई स्पेसिफिकेशन और कीमत के संबंधित सभी जानकारी नीचे विस्तार से अवश्य पढ़े |
Realme P1 Pro 5G launch date in India
रियलमी इंडिया की ओर से मार्केट में ‘पी’ सीरीज के अंतर्गत आने वाले दो स्मार्टफोन को 15 अप्रैल के दिन लांच किया जा सकता है | इन दोनों स्मार्टफोन का नाम realme P1 5G और realme P1 Pro 5G देखने को मिलेगा | वैसे रियलमी कंपनी की ओर से ट्विटर के जरिए इसके संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है |
इसके अलावा इसके अंदर मिलने वाली तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की सटीक जानकारी लॉन्च के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी | वही उम्मीद की जा रही है, कि इस फोन को ₹15000 की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है |
Realme P1 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
- अब तक आ रही रिपोर्ट की माने तो रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन को फिलहाल ₹15000 से कम कीमत में देखने को मिल सकता है |
- वही प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है |
- जहां प्रोसेसर के साथ आपको 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड उपलब्ध कराए जा सकते हैं |
Breaking the glass ceiling with a display that will shatter the segment’s potential! 👓 🔥 #NewrealmePSeries5G
— realme (@realmeIndia) April 8, 2024
Launching on 15th April
Stay tuned!
Know more: https://t.co/OmR1g3qJ2o pic.twitter.com/FdPHaYBKm6
- कराए गए प्रोसेसर के जरिए हैवी प्रोसेसिंग को ठंडा रखने के लिए 7-लेयर VC Cooling तकनीक उपलब्ध कराया जा सकते हैं |
- स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए AMOLED Display के साथ ही पंच-होल स्टाइल का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
- स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits ब्राइटनेस जैसे तमाम फीचर्स दिए जाएंगे |
Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन की फीचर्स
- रियलमी कंपनी की ओर से आने वाले अपकमिंग रियलमी पी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन को मार्केट में ₹20000 की बजट रेंज में उपलब्ध कराया जाएगा |
- इस मोबाइल के अंदर प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा |
- वही इस फोन में भी हैवी प्रोसेसिंग के जरिए फोन को गर्म होने से बचाने के लिए 3D VC Cooling System उपलब्ध कराया जाएगा |
- स्क्रीन फीचर्स के लिए पंच-होल स्टाइल सपोर्ट वाली Curved AMOLED Display देखने को मिलेगा |
- स्क्रीन पर ही आपको 120Hz रिफ्रेश रेट व 2160Hz PWM Dimming बेहतर सपोर्ट देखने को मिलेगा |
- वही रियलमी पी1 प्रो मोबाइल को चार्ज करने के लिए 45W SUPERVOOC Charge की सुविधा दी जाएगी |
- धूल और मिट्टी से बचने के लिए realme P1 Pro 5G IP65 Rating के साथ मार्केट में उतर जाएगा |
Realme P1 5G (Under 15k)
Specifications:-
- Dimensity 7050
-120hz Flat Amoled 2000nits peak brightness
-4356.62 mm VC chamber
-Dual Speaker
Realme P1 pro (Under 20k)
- Snapdragon 6 gen 1
- 6.7+ 120hz Curved AMOLED with ProXDR
-5000mAh +45W
-Dual Speaker
-3D VC chamber
Important links – Realme P1 Pro 5G launch date in India Price
Realme P1 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट