“Sponsored Links”

Redmi का तगड़ा फोन, साल 2024 में Redmi K70 Ultra ले सकता है एंट्री! जानिए फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi K70 Ultra launched in 2024 : शाओमी कंपनी के तरफ से पिछले महीने ही Redmi K70 सीरीज के मोबाइल्स को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च किया था | जिसके तहत आपको Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70E यह दमदार स्मार्टफोन देखने को मिले थे | पर एक मीडिया खबर के मुताबिक रेडमी ब्रांड द्वारा जल्द ही Redmi K70 Ultra नाम से एक और जबरदस्त स्मार्टफोन साल 2024 में उतारे जा सकती है | यह हैंडसेट इस मॉडल सीरीज के प्रो हैंडसेट डिवाइस के रूप में लॉन्च किया जा सकता है |

Redmi K70 Ultra

ऐसे में अगर आप एक तगड़ा फीचर्स वाला रेडमी ब्रांड का रेडमी के70 अल्ट्रा स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो नए साल का इंतजार करना पड़ सकता है | उससे पहले इस मोबाइल फोन में मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल ट्विटर के जरिए लीक हो चुकी है लिए जाने क्या कुछ नया इस फोन में आपको देखने को मिल सकता है |

Redmi K70 Ultra लीक हुई रिपोर्ट

  • खबर की माने तो रेडमी के70 अल्ट्रा स्मार्टफोन के अंदर आपको मीडियाटेक डीमेंसिटी 9300 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है | ग्राफिक के तौर पर आपको माली जी720 इम्मोर्टलिस MP12 जीपीयू का सपोर्ट ऑफर किया जा सकता है |
  • माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर स्मार्टफोन के कुछ अन्य टाइम लाइंस की बात करें तो, यह मोबाइल 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है |
  • पावर बैकअप हेतु 5000mAh बैटरी के साथ आपको 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है |
  • इस मोबाइल में डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर OLED पैनल और 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की सपोर्ट मिल सकती है |
  • लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार K70 Ultra में OIS के साथ 50MP का Sony IMX LYTIA 800 मुख्य प्राइमरी लेंस और 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ एक टेली फोटो लेंस उपलब्ध कराया जा सकता है |

Redmi K70 Series launched in China

Redmi K70 SeriesChipsetPrice
Redmi K70 Pro8 Gen 312/256GB – ¥3299/₹39,500/$466
Redmi K708 Gen 212/256GB – 2499¥/30,000/$353
Redmi K70EDimensity 8300 Ultra12/256GB – 1999¥/₹24,000/$282
Expected to launch in India as the POCO X6 Pro

Redmi K70 Ultra मोबाइल के फुल स्पेसिफिकेशन

नीचे आप Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर आपको Redmi K70 Ultra फोन के अंदर 6.67 इंच का OLED पैनल का सपोर्ट मिल सकता है जहां 120Hz रिफ्रेश रेट, 2के रिजॉल्यूशन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद जगाई गई है |

रेडमी फोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 24जीबी तक रैम और 1tb तक की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध कराई जा सकती है |

मोबाइल में दमदार परफॉर्मेंस हेतु आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट उपलब्ध कराया जा सकता है | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर आपको माली जी720 इम्मोर्टलिस MP12 GPU का सपोर्ट देखने को मिल सकता है |

रेडमी के70 अल्ट्रा कैमरा क्वालिटी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जहां OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX LYTIA 800 मुख्य लेंस देखने को मिलेगा | 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ एक तेल फोटो लेंस मिलने की बात कही गई है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा |

रेडमी के70 अल्ट्रा बैटरी और अन्य फीचर्स

मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए ब्रांड द्वारा इस फोन में 5500mAh बैटरी और 120वॉट फास्ट चार्जिंग बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं | सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डबल सिम 5G सपोर्ट और ब्लूटूथ वाईफाई जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Redmi K70 Ultra लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड देखने को मिलेगा |


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment