“Sponsored Links”

ब्रांड ने स्पेशल ग्राहकों के लिए लांच किया Redmi Note 13 Pro+ 5G का न्यू XFF Edition फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition features in Hindi : मोबाइल मार्केट में रेडमी कंपनी की ओर से इस वर्ष की शुरुआत में अपनी नोट सीरीज स्मार्टफोन के अंतर्गत Redmi Note 13 Pro+ 5G इस न्यू फोन को भारत में लॉन्च किया था | फिलहाल कंपनी ने इस फोन को 31,999 हजार रुपए की कीमत पर उतरा था |

Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition Features In Hindi

लेकिन अपने स्पेशल ग्राहकों के लिए इसी फोन को Xiaomi Fan Festival समारोह के दौरान ग्राहकों के बीच Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है |

जिसके अंदर मिलने वाली खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम विस्तार से देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition

रेडमी कंपनी की ओर से उतरने वाली इस न्यू स्पेशल रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में आपको XFF यानी Xiaomi Fan Festival LOGO देखने को मिलेगा | स्मार्टफोन के बैक पैनल को Mystic Silver से तैयार किया गया है |

Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition Features In Hindi

जहां फोन के रियल पैनल पर सिल्वर फिल्म कोटिंग वाली डिजाइन दी गई है | इसके अतिरिक्त इस नए एडिशन स्मार्टफोन में आपको exclusive wallpapers और Xiaomi Fan Festival से जुड़ा हुआ स्टीकर्स भी दिया जाएगा |

Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन का स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए रेडमी नोट 13 प्रो फोन में आपको 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले जहां 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन दिया जाएगा | यह स्क्रीन अमोलेड पैनल पर तैयार की गई है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट का सपोर्ट और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिल रहा है |

बैटरी और चार्जर : रेडमी नोट 13 प्रो+ मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है | इसे चार्ज करने के लिए 120वॉट हायपरचार्ज तकनीक उपलब्ध कराई गई है | स्मार्टफोन में मौजूद बैटरी को और बेहतर सुरक्षा देने के लिए Xiaomi Surge P1 चिप भी दिया जा रहा है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 200-मेगापिक्सल लेंस के साथ ही कमरे में OIS और EIS तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है | इसके अतिरिक्त 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस भी दिया जा रहा है | सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है |

प्रोसेसर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस काफी सपोर्ट मिलता है | ग्राफिक फीचर्स के लिए एआरएम जी610 एमसी4 जीपीयू मौजूद कराया गया है |

Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition features in Hindi

  • 6.67″ 1.5K 3D Curved AMOLED
  • MediaTek Dimensity 7200-Ultra
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 200MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 120W HyperCharge
  • 5,000mAh Battery

स्मार्टफोन के जरिए गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचने के लिए HyperEngine 5.0 सपोर्ट भी दिया जा रहा है | इसके अतिरिक्त फोन को कॉलिंग रखने के लिए 4000mm² VC Stainless Steel कूलिंग सिस्टम सपोर्ट भी दिया जा रहा है |

Important links – Redmi Note 13 Pro+ 5G Price

Samsung Galaxy M55 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment