Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition features in Hindi : मोबाइल मार्केट में रेडमी कंपनी की ओर से इस वर्ष की शुरुआत में अपनी नोट सीरीज स्मार्टफोन के अंतर्गत Redmi Note 13 Pro+ 5G इस न्यू फोन को भारत में लॉन्च किया था | फिलहाल कंपनी ने इस फोन को 31,999 हजार रुपए की कीमत पर उतरा था |
लेकिन अपने स्पेशल ग्राहकों के लिए इसी फोन को Xiaomi Fan Festival समारोह के दौरान ग्राहकों के बीच Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है |
जिसके अंदर मिलने वाली खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम विस्तार से देने जा रहे हैं |
Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition
रेडमी कंपनी की ओर से उतरने वाली इस न्यू स्पेशल रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में आपको XFF यानी Xiaomi Fan Festival LOGO देखने को मिलेगा | स्मार्टफोन के बैक पैनल को Mystic Silver से तैयार किया गया है |
जहां फोन के रियल पैनल पर सिल्वर फिल्म कोटिंग वाली डिजाइन दी गई है | इसके अतिरिक्त इस नए एडिशन स्मार्टफोन में आपको exclusive wallpapers और Xiaomi Fan Festival से जुड़ा हुआ स्टीकर्स भी दिया जाएगा |
Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन का स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए रेडमी नोट 13 प्रो फोन में आपको 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले जहां 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन दिया जाएगा | यह स्क्रीन अमोलेड पैनल पर तैयार की गई है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट का सपोर्ट और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिल रहा है |
बैटरी और चार्जर : रेडमी नोट 13 प्रो+ मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है | इसे चार्ज करने के लिए 120वॉट हायपरचार्ज तकनीक उपलब्ध कराई गई है | स्मार्टफोन में मौजूद बैटरी को और बेहतर सुरक्षा देने के लिए Xiaomi Surge P1 चिप भी दिया जा रहा है |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 200-मेगापिक्सल लेंस के साथ ही कमरे में OIS और EIS तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है | इसके अतिरिक्त 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस भी दिया जा रहा है | सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है |
प्रोसेसर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस काफी सपोर्ट मिलता है | ग्राफिक फीचर्स के लिए एआरएम जी610 एमसी4 जीपीयू मौजूद कराया गया है |
Redmi Note 13 Pro+ 5G Special Edition features in Hindi
- 6.67″ 1.5K 3D Curved AMOLED
- MediaTek Dimensity 7200-Ultra
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 200MP Rear Camera
- 16MP Selfie Camera
- 120W HyperCharge
- 5,000mAh Battery
स्मार्टफोन के जरिए गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचने के लिए HyperEngine 5.0 सपोर्ट भी दिया जा रहा है | इसके अतिरिक्त फोन को कॉलिंग रखने के लिए 4000mm² VC Stainless Steel कूलिंग सिस्टम सपोर्ट भी दिया जा रहा है |
Important links – Redmi Note 13 Pro+ 5G Price
Samsung Galaxy M55 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट