Redmi Pad Pro tablet with 8 GB RAM features: आजकल युवाओं के हाथों में टैबलेट अधिक देखने को मिल रहा है | इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के काफी बड़ा योगदान इस टैबलेट का हो रहा है |
पैसे में अगर आप भी अपने बच्चों के लिए एक नया टैबलेट ऑनलाइन एजुकेशन के लिए खरीदना चाहते हैं तो रेडमी कंपनी द्वारा दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में Redmi Pad Pro tablet लॉन्च हो चुके इस टैबलेट को अवश्य देख सकते हैं |
इसमें आपको लंबी अवधि तक पावर बैकअप के लिए 10000mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है | इसके अतिरिक्त दमदार परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7S Gen 2 Chipset दिया गया है |
टैबलेट में आपको 8जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट भी मिल रहे हैं | आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम रेडमी पैड प्रो टैबलेट की कीमत और खूबियों की पूरी जानकारी आप तक विस्तार से पहुंच रहे हैं |
रेडमी पैड प्रो टैबलेट की कीमत
फिलहाल रेडमी कंपनी की ओर से लांच किए गए Redmi Pad Pro टैबलेट को दो स्टोरेज विकल्प के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां आधिकारिक वेबसाइट पर अर्ली बर्थ ऑफर के तहत खरीदारी के लिए बुकिंग की जा सकती है |
जहां शुरुआती मॉडल टैबलेट में 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत £269.00 यानी करीब 28,500 रुपये की रेंज में रखी गई है | टॉप मॉडल वाले टैबलेट में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए भारतीय रुपए में इसका कीमत 37,000 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा |
Redmi Pad Pro tablet
डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए रेडमी पैड प्रो टैबलेट में आपको 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 12.1 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा |
स्क्रीन पर आपको 120Hz तक रिफ्रेश रेट फीचर्स के अतिरिक्त 1500:1 का कंट्रास्ट रेश्यो और 83.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के सपोर्ट मिल रहे हैं | स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और डॉल्बी विजन ऑडियो का तकनीक दिया गया है |
प्रोसेसर: चट्टान जैसी प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए Redmi Pad Pro टैबलेट मैं क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस Gen 2 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है | जो आपको अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4GHz रन करने की क्षमता देती है |
रैम और स्टोरेज: रेडमी बनाने के इस टैबलेट को दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जहां टॉप वैरियंट में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ही डाटा स्टोर करने के लिए 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल रहे हैं | इसके अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता इंक्रीज की जा सकती है |
कैमरा क्वालिटी: फोटो कैप्चर करने के लिए इस नए टैबलेट में बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा लेंस सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको इस टैब में एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस सपोर्ट दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: रेडमी ब्रांड के इस न्यू टेबलेट को पावर बैकअप देने के लिए 10,000mAh की बड़ी बैटरी दमदार सपोर्ट दिया गया है | रिचार्ज करने के लिए आपको 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |
कनेक्टिविटी: Redmi Pad Pro टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5 मिमी ऑडियो जैक फीचर्स के अतिरिक्त आपको डबल माइक्रोफोन के साथ क्वाड-स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है |
- इंडिया में लॉन्च हो गया नथिंग वाली डिजाइन 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix GT 20 Pro धांसू फोंस
- 16जीबी रैम की ताकत और 5,160mAh की बैटरी वाला iQOO Neo9S Pro हुआ लॉन्च! मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- इंडिया में धूम मचा देगा Vivo X Fold 3 Pro तगड़ा स्मार्टफोन! इस कीमत पर इस तारीख को होगा लॉन्च
- Top 5 Free Car Racing Games, बिल्कुल फ्री में चलने वाली टॉप फाइव गाड़ी वाले मुफ्त गेम, बिना डाउनलोड के खेलें
- चट्टान जैसी पावर के साथ Redmi 13 4G होगा लॉन्च! सामने आई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की लीक रिपोर्ट
- गरीबों की बजट रेंज में Honor X6b 4G लॉन्च हुआ एक और तगड़ा फोन! देखें लीक हुई फीचर्स
- रिलायंस Jio का दमदार प्लान! मिलेगा हर रोज 2gb इंटरनेट डाटा और फ्री में Amazon Prime Video पूरे साल
- Bank Account Close Application Form – हिंदी में ऐसे लिखे बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन – मुफ्त पे फॉरमैट
- 8.8 इंच QHD+ डिस्प्ले और 12GB रैम फीचर्स के साथ लांच हुआ ‘Lenovo’ ब्रांड का Lenovo Legion Tab, देखें कीमत
Important links – Redmi Pad Pro tablet with 8GB RAM features
Redmi Pad Pro tablet with 8 GB RAM features Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |