“Sponsored Links”

Sbi fd premature withdrawal kaise kare :(मैच्योरिटी) समय से पहले स्टेट बैंक का FD ऑनलाइन कैसे तोड़े – जाने प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI FD Premature Withdrawal Kaise Kare : अगर आप भी फिक्स डिपाजिट करके हर महीने या हर साल ब्याज का पैसा कमा रहे हैं | लेकिन बीच में आपको उन पैसों की आवश्यकता है तो आप कैसे फिक्स डिपाजिट को तोड़ेंगे इसकी पूरी जानकारी हम देने जा रहे हैं | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से स्टेट बैंक आफ इंडिया के माध्यम से ऐसे सभी खाताधारक जो अपना फिक्स डिपाजिट किए हैं |

Sbi Fd Premature Withdrawal Kaise Kare

वह अगर समय से पहले FD को तोड़ना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया कैसे करेंगे इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी | इसके अलावा sbi fd premature withdrawal kaise kare तथा समय से पहले तोड़े गए फिक्स्ड डिपॉजिट (sbi fd premature withdrawal penalty) पर लगने वाले चार्ज भी इनफॉरमेशन आपको दी जाएगी |

वैसे sbi fd premature withdrawal कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी की जा सकती है | offline sbi fd premature withdrawal करने के लिए आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक की शाखा में जाना होता है | लेकिन अगर आप Online sbi fd premature withdrawal करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पोस्ट को विस्तार से अवश्य पढ़ें |

“Sponsored Links”

sbi fd premature withdrawal – करने के तरीके जाने

अगर आप SBI खाते के जरिए एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई योनो के माध्यम से ऑनलाइन FD खोले हैं, तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही समय से पहले अपने फिक्स-डिपाजिट को तोड़ सकते हैं | ऐसा करने पर बैंक आपसे कुछ एक्स्ट्रा प्लांटेड चार्ज भी लगी |

यह आपके द्वारा क्रिएट किए गए FD की अवधि और FD वैल्यू के हिसाब से लगाई जाती है | इसके अतिरिक्त अगर आप सीधे स्टेट बैंक की ब्रांच से की फिक्स डिपाजिट अकाउंट खोले हैं तो आपको अपनी शाखा में ही जाना होगा | नीचे sbi fd premature withdrawal kaise kare के अतिरिक्त sbi fd premature withdrawal penalty से जुड़ी हुई जानकारी को अवश्य देख ले |

sbi fd premature withdrawal penalty – कितना लगेगा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार फिक्स-डिपाजिट के अंतर्गत मिलने वाली ब्याज को मासिक/तिमाही/कैलेंडर तिमाही आधार पर प्राप्त कर सकते हैं | लेकिन अगर आप समय से पहले इस फिक्स डिपाजिट को तोड़ते हैं, तो आपको कुछ चार्ज देने होंगे जिनकी जानकारी आगे पढ़ सकते हैं |

  • अगर आप ₹5 लाख रुपए तक की टर्म डिपाजिट जमा किए हैं, और उसे समय से पहले निकल रहे हैं, तो आपको 0.50% तक आपको पेनल्टी के तौर पर चार्ज देने होंगे |
  • इसके अतिरिक्त ₹5 लाख रुपए से अधिक टर्म डिपॉजिट के लिए आपको एक प्रतिशत की पेनल्टी चार्ज देनी होगी |
Sbi Fd Premature Withdrawal Penalty

महत्वपूर्ण निर्देश :- अगर आप इस समय अपने फिक्स डिपाजिट खाते को तोड़ना चाहते हैं, तो इन सभी जानकारी के अलावा आपको स्टेट बैंक की https://sbi.co.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लेनी चाहिए क्योंकि समय के साथ इनमें बदलाव किए जा सकते हैं |

Online sbi fd premature withdrawal Kaise Kare (SBI Yono)

यहां हम लोग जानेंगे कि आप कैसे ऑनलाइन स्टेट बैंक की फिक्स डिपाजिट अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले तोड़ेंगे- समय से पहले FD खाते को तोड़ने के संबंधित निम्नलिखित जानकारी नीचे उपलब्ध है:

  • सबसे पहले आपको अपने ‘SBI Yono App‘ लॉगिन करके डैशबोर्ड में जाना होगा |
Sbi Yono App 1
  • फिर डैशबोर्ड के दाहिने कॉर्नर पर उपलब्ध My Deposits विकल्प का चयन करना होगा |
Sbi Fd Premature Withdrawal
  • जहां आपके सामने SBi डिपाजिट का विकल्प दिखाई देगा |
  • डिपॉजिट के अंतर्गत आपके द्वारा खोले गए फिक्स डिपाजिट की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी |
Sbi Fd Premature Withdrawal
  • इनमें से मौजूद फिक्स डिपाजिट का चयन करके समय से पहले तोड़ने का विकल्प चेंज करना होगा |
  • इसके अलावा उसे फिक्स डिपॉजिट पर क्लिक करते ही आपके सामने sbi fd premature withdrawal ऑप्शन दिखाई देगा |
  • जिस पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा, जहां समय से पहले एचडी तोड़ने के संबंधित पेनल्टी चार्ज की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी |
  • अंत में आखिरी बार जांच करने के उपरांत आप इस फिक्स डिपाजिट को मेच्योर से पहले तोड़ सकते हैं |

sbi fd premature withdrawal through internet banking

आप चाहे तो स्टेट बैंक से प्राप्त इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के माध्यम से भी आपके द्वारा किए हुए फिक्स डिपाजिट को समय से पहले तोड़ सकते हैं, इसके लिए आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड के जरिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर जाना होगा |

Sbi Fd Premature Withdrawal Through Internet Banking

लोगिन करने के उपरांत डैश बोर्ड में डिपॉजिट विकल्प का चयन करना होगा | जहां आपको डिपॉजिट किए हुए सभी डिटेल दिखाई देंगे | अब आपको अपने फिक्स-डिपाजिट का चयन करना होगा जिसे आप समय से पहले तोड़ना चाहते हैं | ठीक किसी प्रक्रिया को आप अपना कर अपने फिक्स डिपाजिट को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आसानी से प्रीमेच्योर कर सकते हैं |

sbi fd premature withdrawal time जाने

अगर आपने स्टेट बैंक आफ इंडिया के जरिए 1 साल या उससे अधिक समय के लिए फिक्स-डिपाजिट खाता खुलवाए हैं और उसे समय से पहले तोड़ना चाहते हैं तो आप प्रीमेच्योर विड्रोल अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं | पर इसके लिए आपको कुछ जुर्माना देना पड़ता है |

किस प्रक्रिया को आप घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई योनो एप्लीकेशन के अतिरिक्त इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से समय से पहले प्रीमेच्योर फिक्स डिपाजिट विड्रॉल कर सकते हैं | इसके अलावा आप नजदीकी स्टेट बैंक आफ इंडिया के ब्रांच में जाकर आप इस प्रक्रिया को भी कर सकते हैं |

Important links – sbi fd premature withdrawal kaise kare See

sbi fd premature withdrawal kaise kare OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment