Specifications of Honor X7b 5G : हॉनर कंपनी की ओर से मार्केट में एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | कंपनी की ओर से एक्स7बी सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किए गए इस मोबाइल का नाम Honor X7b 5G है | फिलहाल कंपनी ने इस दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में एक साथ लांच किया है | इससे पहले किसी मोबाइल फोन को 4जी मॉडल से नए अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर 5G स्मार्टफोन को लांच किया है |
इस दमदार स्मार्टफोन में ग्राहकों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट का उपयोग किया गया है | इसके अलावा लंबी अवधि के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी और 8GB रैम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |
यह फोन आपके बजट सेगमेंट में देखने को मिलेगा | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमतों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |
Honor X7b 5G स्मार्टफोन की कीमत
- हॉनर कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए Honor X7b 5G स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन डिटेल वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध किया गया है |
- वही इस मोबाइल फोन को मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर और एमरल्ड ग्रीन आप जैसे कलर विकल्प के साथ देख सकेंगे |
- वैसे अभी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से जल्द ही कीमतों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी |
- या आप सही कीमतों की जानकारी के लिए कुछ समय का इंतजार कर सकते हैं, या आधिकारिक वेबसाइट पर जासकते हैं |
Honor X7b 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: Honor X7b 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी का तगड़ा सपोर्ट किया गया है | जहां फुल एचडी+ 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है | स्क्रीन पर 90Hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध करवाया गया है |
- 6.8-inch 2412 x 1080 90Hz IPS LCD
- Dimensity 6020
- 8GB/256GB (microSD card slot)
- 108MP + 2MP + 2MP, 8MP front
- Side-facing fingerprint scanner
- 3.5mm audio jack
- Dual speakers
- Wi-Fi 802.11ac
- Bluetooth 5.1
- 6,000mAh/35W
रैम और प्रोसेसर : इस मोबाइल में आपको 8GB रैम का 256GB की इंटरनल मेमोरी सपोर्ट दी गई है | वही ताकतवर परफॉर्मेंस के लिए Honor X7b 5G स्मार्टफोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट उपलब्ध करवाया गया है | जिसके जरिए आप गेमिंग जैसे हार्ड वर्क कर सकते हैं |
कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए Honor X7b 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध करवाया गया है | जो हम मुख्य कैमरा 108-मेगापिक्सल लेंस के साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर का सपोर्ट देता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी उपयोग किया गया है | फोन को चार्ज करने के लिए आपको 35वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल रही है | Honor X7b 5G डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.2 सपोर्ट दिया गया है |
Important links – Honor X7b 5G Price
Honor X7b 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
- सेल्फी लवर्स के लिए Xiaomi का न्यू 32MP + 32MP वाला दो तगड़ा Selfie Camera फोन हुआ लॉन्च
- जल्द दिखेगा 100वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग वाला Realme GT Neo 6 SE तगड़ा स्मार्टफोन! बाहर आई 3सी साइट की रिपोर्ट