“Sponsored Links”

5,000mAh तगड़ी बैटरी और 50MP कैमरा फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G04s धांसू स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Specifications of Moto G04s in Hindi : मोबाइल मार्केट पर Motorola कंपनी की ओर से सस्ती कीमत पर एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | स्मार्टफोन का नाम Moto G04s होगा | इसके अतिरिक्त इस फोन के अंदर आपको 4GB RAM, 50MP Camera और 5,000mAh Battery कई ताकतवर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे हैं |

Specifications Of Moto G04S In Hindi

अगर आप भी सस्ती कीमत पर मोटोरोला कंपनी का एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Moto G04s इस फोन को आप अपनी फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लें | क्योंकि हम इस नए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कीमत और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |

Moto G04s Price देखें

मोटोरोला कंपनी की ओर से लांच होने वाली अपकमिंग Moto G04s स्मार्टफोन को फिलहाल Concord Black, Sea Green, Satin Blue और Sunrise Orange आप इन चार कलर विकल्प में देख सकेंगे |

Specifications Of Moto G04S In Hindi

वही कंपनी की ओर से स्मार्टफोन की कीमतों के संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिली है | लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन ₹10000 की बजट रेंज में देखने को मिल सकता है |

Specifications of Moto G04s in Hindi

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए मोटो जी04एस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी+ स्क्रीन और डिस्प्ले पर 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट दिया गया है | यह डिस्प्ले पंच-होल स्टाइल सपोर्ट के साथ आती है इसे आईपीएस एलसीडी पर तैयार किया गया है | जहां आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है | स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट भी किया गया है |

प्रोसेसर: मोटो जी04एस स्मार्टफोन के अंदर तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक टी606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा रहा है | जहां आपको 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड देखने को मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित माययूएक्स का सपोर्ट मिलेगा |

बैटरी और चार्जर फीचर्स: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए मोटो जी04एस में 5,000एमएएच तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 15वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई है |

रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन में आपको 4GB की रैम सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त 4GB की वर्चुअल रैम भी मिल रही है | इस तरह आपको 8GB रैम की पावरफुल ताकत देखने को मिलेगा | डाटा स्टोर करने के लिए 64GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए जाएंगे | इसके अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए Moto G04s स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध कराया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है |

Other फीचर्स: अपने फीचर्स में मोटो जी04एस स्मार्टफोन के अंदर water-repellent डिजाइन का सपोर्ट मिल रहा है | इसके अतिरिक्त Bluetooth 5.0, 4G VoLTE, और Dolby Atmos speaker का सपोर्ट दिया जा रहा है |

मोटो जी04एस स्मार्टफोन की फीचर्स

  • 6.56″ HD+ 90Hz Display
  • 50MP Back Camera
  • 4GB virtual RAM
  • Unisoc T606 processor
  • 4GB RAM + 64GB Storage
  • 15W 5,000mAh battery

Important links – Moto G04s Price

Moto G04s Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment