“Sponsored Links”

सस्ती कीमत में Vivo के दमदार स्‍मार्टवॉच! 30 मई को धूम मचाएगी Vivo WATCH GT स्मार्टघड़ी, मिलेंगे स्‍क्‍वॉयर डायल डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo New Smartwatch GT : टेक मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से चीन के घरेलू मार्केट में नए स्मार्ट सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने का ऐलान किया है | जहां 30 मई के दिन ही vivo S19 सीरीज के तगड़े इस स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहे हैं |

Vivo New Smartwatch Gt

तथा इसी के साथ ही कंपनी की ओर से एक और नए प्रोडक्ट vivo WATCH GT धमाकेदार तौर पर एंट्री कराया जाएगा | रिपोर्ट्स की माने तो इस नई वीवो स्मार्ट वॉच में ई-सिम सपोर्ट मिलने की बात कही गई है |

इसके अलावा इस स्मार्ट घड़ी को पहनकर पानी के भीतर 20 मीटर गहराई गोता लगाया जा सकेगा | चलिए vivo WATCH GT की खूबियां और कीमतों की जानकारी प्राप्त करें |

Contents

Vivo New Smartwatch GT

फिलहाल इस नए स्मार्ट वॉच की लांचिंग की तारीख 30 मई को होगी यह पुष्टि हो चुकी है | अब तक मिल रही इनफॉरमेशन के अनुसार vivo WATCH GT स्मार्ट वॉच में यूजर्स को स्‍लीक स्‍क्‍वॉयर डायल डिजाइन देखने को मिलेगा |

यूजर्स के आवश्यकताओं अनुसार इसके अंदर कई कलर विकल्प देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त इस स्मार्ट वॉच को ब्‍लू, पिंक, वाइट और ब्‍लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा | इसके अतिरिक्त सॉफ्ट रबर स्‍ट्रैप के साथ इसे उपलब्ध करवाया जाएगा |

Vivo New Smartwatch GT की खूबियां

मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्ट वॉच की तरह ही Vivo WATCH GT इस नई स्मार्टवॉच में तमाम हेल्‍थ ट्रैकिंग फीचर्स सपोर्ट देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त यूजर्स को AI से जुड़ी खूबियां इसमें शामिल किया जाएगा |

फिलहाल इस नहीं स्मार्ट वॉच की स्पेसिफिकेशन और लॉन्च की डिटेल अभी बाहर नहीं आई है | | इस समय मौजूद जानकारी को अब तक पहुंचाई जा रही है |

30 मई लॉन्च होगा Vivo S19 सीरीज

वीवो कंपनी की ओर से इसी महीने की आखिरी तारीख को Vivo S19 Pro स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा | इस मोबाइल में आपको 6.78 इंच OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले के तगड़े सपोर्ट देखने को मिल सकेंगे | स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिए जा सकते हैं |

वहीं प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए Dimsnsity 9200+ चिपसेट जब सपोर्ट दिया जा सकता है | इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं | पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी और 0W फास्ट चार्जिंग तगड़े सपोर्ट मिलने की उम्मीद है |

फोटो कैप्चर करने के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिल सकेगा |

जहां आपको 2x टेलीफोटो और 50x डिजिटल जूम के साथ ही 50 मेगापिक्सल का IMX816 कैमरा लेंस देखने को मिलेगा | सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 कैमरा मिलने की उम्मीद है |

Important links – Vivo New Smartwatch GT Price

Vivo New Smartwatch GT Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment