Vivo Y36t Specifications : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से गरीबों की बजट रेंज में एक और तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | कंपनी द्वारा चीन के घरेलू मार्केट में ‘वाई’ सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए एक और नई Vivo Y36t स्मार्टफोन को पेश किया गया है |
ऐसे में अगर आप भी केवल ₹9000 की सस्ती कीमत पर एक तगड़ा वीवो ब्रांड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन की जानकारी अवश्य प्राप्त करें | पूरे कंपनी की ओर से मार्केट में लॉन्च किए गए इस 4G स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का दमदार सपोर्ट मिल रहा है |
वही आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Vivo Y36t इस तगड़े और सस्ते स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ खूबियों की पूरी जानकारी आपको पहुंचाई जा रही है |
स्मार्टफोन की Vivo Y36t कीमत जाने
रेडमी कंपनी की ओर से चीन के घरेलू मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किए गए Vivo Y36t स्मार्टफोन में आपको 6GB RAM + 128GB Storage तगड़े विकल्प देखने को मिल रहे हैं |
वही इस फोन की कीमत जिनके घरेलू मार्केट में 799 yuan रखा गया है | जो तकरीबन भारतीय रुपए में 9,350 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा | फिलहाल यह फोन भारत में कब तक लांच होगा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है |
Vivo Y36t Specifications
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Vivo Y36t 4G मोबाइल में [1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन] सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले शानदार सपोर्ट दिया गया है | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी हुई है जहां आपको 60Hz रिफ्रेश रेट तथा 180Hz टच सेंपलिंग रेट तगड़े सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
परफॉर्मेंस: प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर के तौर पर वीवो वाई36टी स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 2.0GHz क्लॉक स्पीड की ताकत देखने को मिलेगी | वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंडरॉयड 14 आधारित OriginOS सपोर्ट दिया गया है |
रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ वीवो वाई36टी स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया गया है | डाटा स्टोर करने के लिए 128GB के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | तथा इन दोनों में LPDDR4X RAM + eMMC5.1 storage तकनीक के सपोर्ट मिलते हैं |
कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए वीवो वाई36टी मोबाइल के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है | तथा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल रहा है |
बैटरी और चार्जर: इस सस्ते 4G स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh battery दमदार सपोर्ट दिया गया है | डिवाइस को जल्दी चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है |
कनेक्टिविटी फीचर्स: वीवो वाई36टी मोबाइल में आपको 4G के सपोर्ट और IP54 सर्टिफाइड किया गया है जिसके जरिए पानी को धूल से सेफ्टी मिलती है | सिक्योरिटी फीचर्स के लिए इस मोबाइल में फेस रेक्गनेशन फीचर सपोर्ट दिया गया है |
- गरीबों की बजट रेंज में Honor X6b 4G लॉन्च हुआ एक और तगड़ा फोन! देखें लीक हुई फीचर्स
- रिलायंस Jio का दमदार प्लान! मिलेगा हर रोज 2gb इंटरनेट डाटा और फ्री में Amazon Prime Video पूरे साल
- Bank Account Close Application Form – हिंदी में ऐसे लिखे बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन – मुफ्त पे फॉरमैट
- 8.8 इंच QHD+ डिस्प्ले और 12GB रैम फीचर्स के साथ लांच हुआ ‘Lenovo’ ब्रांड का Lenovo Legion Tab, देखें कीमत
- ₹16,000 में आज ही लेकर आए Honda की ये ब्यूटीफुल स्कूटर, खरीदने से पहले जाने डीटेल्स
- युवाओं के दिनों में राज करेगा 10000mAh बैटरी, 8जीबी रैम फीचर्स वाला Redmi Pad Pro शानदार और दमदार टैबलेट
- 6जीबी रैम और और Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Realme NARZO 65 5G सस्ता स्मार्टफोन
- शुरू हो गया KVS विद्यालय में ऑनलाइन Admission! केंद्रीय विद्यालय में दाखिला के लिए आवेदन शुरू, कैसे करें एडमिशन
Important links – Vivo Y36t Specifications Price
Vivo Y36t Specifications Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |