“Sponsored Links”

Voter Parchi Download Karna Shikhe – फोटो युक्त मतदाता पर्ची कैसे डाउनलोड करें? –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Photo Yukt Voter Parchi Download Karna Shikhe : निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा इलेक्शन 2024 को लेकर आधिकारिक घोषणा और चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है | ऐसे में अगर आप भी एक वोटर हैं और इस बार लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करने जा रहे हैं, तो उससे पहले आपके पास फोटो युक्त मतदाता पर्ची साथ में ले जाना पड़ता है | इसके अतिरिक्त आपको एक वैलिड आईडी प्रूफ को भी मतदाता केंद्र पर ले जाने की आवश्यकता होती है |

Photo Yukt Voter Parchi Download Karna Shikhe

इस बार की लोकसभा चुनाव को 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक पूरा किया जाएगा | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट में घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से फोटो युक्त मतदाता पर्ची कैसे डाउनलोड करेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण आपको बताने जा रहे हैं | इसके अतिरिक्त आप अपना वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे यह भी प्रक्रिया शामिल करेंगे |

मतदाता पर्ची क्या है? | Voter Parchi Download Karna Shikhe

अगर हम संक्षिप्त में बात करें तो मतदाता पर्ची या मतदाता सूचना पर्ची को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया एक फोटो युक्त दस्तावेज होता है | जिसमें मतदाता का पूरा विवरण जैसे की उनका नाम, उम्र, लिंग, विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त मतदाता केंद्र का स्थान और मतदान करने की तारीख जैसी जानकारियां शामिल होती हैं |

जिसे मतदान करने वाला व्यक्ति इस Voter Parchi Download Karna Shikhe करके मतदान के दिन अपने वोट को डालता है | नीचे इस पर्ची को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई गई है |

Voter Mat data Parchi Kyo Jaruri Hai | तस्वीर और प्रारूप देखें

  • फिलहाल इस पर्ची को आप किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से प्रिंट करवा सकते हैं |
  • जहां मतदान करने वाले व्यक्ति की होने वाले चुनाव के संबंधित जानकारियां दर्ज होती है |
  • मतदाता पर्ची के सामने वाले हिस्से में व्यक्ति का विवरण के अतिरिक्त मतदान की तारीख और मतदान का केंद्र लिखा हुआ होता है |
Voter Parchi Download Karna Shikhe Details
Voter Parchi Download Karna Shikhe Details
  • वही इस पर्ची के पिछले भाग में मतदान केंद्र का वह स्थान जहां पर आपको वोट देना है, उसका एक मानचित्र भी उपलब्ध कराया जाता है |
  • इसके अतिरिक्त भारतीय चुनाव आयोग में शिकायत या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर और QR कोड के जरिए एप्लीकेशन डाउनलोड (Voter Mat data Parchi Kyo Jaruri Hai) करने का चित्र दिया होता है |

मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए मतदाता पर्ची डाउनलोड की प्रक्रिया

अगर आप भी अपने अपने स्मार्टफोन के जरिए Voter Parchi Download Karna Shikhe करना चाहते हैं, तो मोबाइल एप्लीकेशन के इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है:

  • सबसे पहले आपको Google Play Store के जरिए ‘वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन’ को डाउनलोड अथवा इंस्टॉल करना होगा |
  • एनवीएसपी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके एप्लीकेशन में लॉगिन करना होगा |
  • या आप पहली बार कर रहे हैं तो एनवीएसपी वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए ‘नए उपयोगकर्ता’ लिंक पर क्लिक रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • अब मोबाइल एप्लीकेशन में मतदाता सूची में नाम खोजने वाले विकल्प का चयन करें |
  • अब आपके सामने ‘Search by Mobile’, ‘Search by Bar/QR Code’, ‘Search by Description’ or ‘EPIC Number’ कुल चार विकल्प दिखाई देंगे |
  • आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करके अपनी निजी जानकारी को दर्ज करें और खोज वाले बटन पर क्लिक करें |
  • आपके सामने मतदाता विवरण की जानकारी दिखाई देगी | तथा नीचे उपलब्ध मतदाता पर्ची डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें |

फोटो युक्त मतदाता पर्ची ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

How to download voter slip with photo online : – अगर आप अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र का उपयोग करके ऑनलाइन मतदाता पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारी को देखें:

  • लिंग की मदद से आप आधिकारिक https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आप निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएंगे |
  • पोर्टल पर मौजूद मतदाता सूची खोज वाले विकल्प पर क्लिक करें |
Voter Parchi Download Karna Shikhe Details
  • अगले चरण में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे ‘Search by Description’, ‘Search by EPIC’ or ‘Search by Mobile’ इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें |
  • ऊपर बॉक्स में पूछी गई आवश्यक जानकारी को भारी और कैप्चा कोड भरने के उपरांत सर्च लिंक पर क्लिक करें |
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण के अनुसार नीचे दो या तीन जानकारियां दिखाई देगी, जो आपकी सही जानकारी हो उसे पर क्लिक करें |
Voter Parchi Download Karna Shikhe Details
  • अब आपके सामने मतदाता का पूरा विवरण दिखाई देगा | यहीं से आपको ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ डाउनलोड करने का लिंक स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा |

इस आसन स्टेप को पूरा करके आप भी घर बैठे ऑनलाइन मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं | इसके अलावा आप मतदाता आईडी कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं |

Important links – Voter Parchi Download Karna Shikhe

Voter Parchi Download Karna Shikhe detailsBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |