“Sponsored Links”

कातिलाना लुक में आएगा Xiaomi Smart Band 9 न्यू स्मार्टवॉच! लीक हो गई फीचर्स और कीमत डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi Smart Band 9 arrives IMDA report : टेक मार्केट में जल्द Xiaomi फिटनेस बैंड के तौर पर एक Smart Band 9 न्यू डिवाइस लॉन्च करने जा रही है | वैसे कंपनी की ओर से पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Smart Band 8 की सक्सेसर के तौर पर देखा जा रहा है | फिलहाल कंपनी ने Xiaomi Smart Band 8 स्मार्टवॉच को चीन के घरेलू मार्केट में उतारा था |

Xiaomi Smart Band 9

वही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस नई जनरेशन के साथ लांच होने वाली इसने स्मार्ट वॉच को दुनिया भर के मार्केट में उतर जा सकता है | फिलहाल Xiaomi Smart Band 9 इसके अंदर मिलने वाली कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारियां सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है |

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए अपकमिंग Xiaomi Band 9 फिटनेस बैंड की पूरी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Xiaomi Smart Band 9 arrives IMDA report

आ रही खबर के अनुसार IMDA सिंगापुर सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए स्पष्ट हुआ है कि इस नई डिवाइस को ग्लोबल मार्केट लॉन्च किया जाएगा | जिसका मॉडल नंबर M2345B1 बताया गया है |

Xiaomi Smart Band 9

यह इसका बेस मॉडल होगा, जबकि इससे पहले NFC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इसे M2346B1 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है | वही इस फिटनेस बैंड इश्क को दो वजन के साथ लांच किया जा सकते हैं |

Xiaomi Band 8 Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पहले लांच हुए Xiaomi Band 8 में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया था | जहां स्क्रीन पर आपको 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट उपलब्ध कराए गए थे| वहीं स्क्रीन पर आपको ऑलवेज ऑन मोड फीचर्स भी मिलता है |

इसके अतिरिक्त आपको वॉटर रसिस्टेंट फीचर का सपोर्ट भी देखने को मिलता है | वहीं पानी के अंदर 50 मीटर तक यह काम कर सकता है |

वहीं इसके स्ट्रैप के लिए Xiaomi कंपनी ने इसमें लैदर, वोवन लैदर, होलो ब्रेसलेट के अतिरिक्त टीपीयू स्ट्रैप के विकल्प उपलब्ध कराए हैं |

अगर हम इसके Xiaomi Smart Band 9 अंदर मिलने वाली फीचर्स सपोर्ट की बात करें तो आपको फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं मिल जाती हैं |

जिम आपको मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर, एसपीओ2 सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं | इसके अतिरिक्त सेहत के लिए रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दी गई है |

वैसे कुल मिलाकर इसके अंदर 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड जैसे सुविधा देखने को मिल जाती हैं | इतना ही नहीं इस वियरेबल स्मार्ट वॉच में आपको इनिबल्ट गेम्स दे दिए गए हैं | पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 190mAh की बैटरी की सुविधा मिलती है |

जिसे एक बार चार्ज करने पर आपको लगातार 16 दिनों तक की पावर बैकअप देखने को मिलेगी | परंतु इसके लिए आपको केवल ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड डिसेबल करना होगा |

Important links – Xiaomi Smart Band 9 Price

Xiaomi Smart Band 9 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |