Price of Honor Watch GS 4 And Band 9 : चीन के घरेलू मार्केट में ऑनर कंपनी की ओर से Honor Watch GS 4 को Honor Band 9 आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | जिस कंपनी की ओर से कई बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही दमदार डिजाइंस के साथ उतर गया है | वैसे भारत में पहले से ही Honor Band 9 बिक्री के लिए उपलब्ध है | इसके अलावा इसी महीने की अंतिम सप्ताह में Honor Watch GS 4 यह न्यू स्मार्ट वियरेबल्स को उपलब्ध कराया जाएगा |
कंपनी की ओर से लांच होने जा रहे यह मॉडर्न स्मार्ट घड़ी में कई तरह के वॉच फेस को इंस्टॉल किए जाएंगे | जहां ग्राहक को कई तरह के स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट मिलेगा |
आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Honor Watch GS 4 और Honor Band 9 स्मार्ट-वॉच की कीमत और उसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करेंगे |
देखें Honor Watch GS 4 और Honor Band 9 की कीमत
ऑनर कंपनी की ओर से लांच किए गए Honor Watch GS 4 स्मार्ट वॉच के अंतर्गत गैलेक्सी शटल वेरिएंट के लिए CNY 999 (लगभग 11,500 रुपये) की कीमत तय की गई है | जबकि आपको जैस्पर एस्ट्रोलैब और स्टारी स्काई एक्सप्लोरेशन वाले मॉडल वेरिएंट के लिए CNY 1,199 (लगभग 13,800 रुपये) की कीमत देखने को मिलेगा |
स्मार्ट वॉच के अंतर्गत आने वाले सभी मॉडल वेरिएंट को फिलहाल 24 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा | इसकी खरीदारी आप Honor Mall वेबसाइट से कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त Honor Band 9 आप स्मार्ट घड़ी को ब्लैक, ब्लू और पर्पल शेड्स ऑप्शन के साथ उतर गया है | जिसकी कीमत भारतीय रूपों में लगभग 2900 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा | वहीं इसके हाई-एंड एनएफसी-सपोर्ट वाले टॉप मॉडल वेरिएंट के लिए आपको CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) की कीमत देखने को मिलेगा |
इसे फिलहाल आप चीन के घरेलू मार्केट में उपलब्ध ऑनर मॉल वेबसाइट या कुछ चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए प्राप्त की जा सकती है |
Honor Watch GS 4 स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशन
अगर हम बात करें Honor Watch GS 4 स्मार्ट घड़ी के अंदर मिलने वाली स्क्रीन फीचर्स की तो आपको 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां यूजर्स को रिजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल सपोर्ट के अतिरिक्त डेंसिटी 326 पीपीआई और कस्टमाइजेबल वॉच फेस जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए |
नई स्मार्टवॉच के जरिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न, स्ट्रेस लेवल ट्रैक आप जैसी जानकारियां हासिल करने में काफी मदद मिलती है | इसके अतिरिक्त आपको 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 5ATM रेटिंग रेटिंग उपलब्ध कराई गई है | इस स्मार्ट वॉच में आपको 32MB की रैम मेमोरी और 4GB की इनबिल्ड स्टोरेज मेमोरी के सपोर्ट मिल जाते हैं |
इसके अतिरिक्त इस नए स्मार्ट वॉच में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, NFC और ड्यूल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस जैसे सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं | स्मार्ट घड़ी को पावर पे कर देने के लिए 451mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है |
जिससे आपको कल 14 दिनों तक की दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिलती है | इसके अलावा इस स्मार्ट घड़ी में कई तरह के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं |
Honor Band 9 के फीचर्स
वही मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Honor Band 9 स्मार्ट घड़ी के अंदर स्क्रीन फीचर्स के लिए 1.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको रेजोल्यूशन 256 x 402 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 302ppi पिक्सल डेंसिटी का सपोर्ट मिलता है |
इसके अतिरिक्त यूजफुल फीचर्स में ऑक्सीजन, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग के सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं | इसमें पहले से ही 96 से अधिक प्री-इंस्टॉल्ड स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है |
वह इसमें आपको 4MB की रैम मेमोरी और 48MB की रोम मेमोरी दिए गए हैं | कंपनी की माने तो Honor Band 9 स्मार्ट वॉच में उपलब्ध कराई गई बैटरी के जरिए आप 14 दिनों तक की पावर बैकअप प्राप्त कर सकते हैं | इसके अतीत आपको मैग्नेटिक पोगो पिन चार्जिंग के अतिरिक्त कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है |
important links – Honor Watch GS 4 Price
Infinix GT 20 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
- सेल्फी लवर्स के लिए Xiaomi का न्यू 32MP + 32MP वाला दो तगड़ा Selfie Camera फोन हुआ लॉन्च
- जल्द दिखेगा 100वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग वाला Realme GT Neo 6 SE तगड़ा स्मार्टफोन! बाहर आई 3सी साइट की रिपोर्ट