Realme 12x 5G launch date in India : मोबाइल मार्केट में जल्दी Realme कंपनी की ओर से एक और धाकड़ Realme 12x 5G स्मार्टफोन बहुत ही सस्ती कीमत पर भारतीय मोबाइल मार्केट में दस्तक देने जा रहा है | वैसे उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन अप्रैल महीने की शुरुआती हफ्ता में लॉन्च किया जा सकता है | इस खबर को लेकर 91मोबाइल्स के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जानकारियां उपलब्ध कराई गई है |
वैसे हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए रियल में कंपनी की ओर से आने वाली रियलमी 12एक्स 5जी की इंडिया स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख के अतिरिक्त स्मार्टफोन में मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Realme 12x 5G launch date in India
अब तक आ रही लेटेस्ट न्यूज़ की बात करें तो रियलमी 12एक्स 5जी स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर दो अप्रैल के दिन हिंदुस्तान में लॉन्च किया जाएगा | कंपनी की ओर से आए जानकारी के अनुसार इस फोन को दो अप्रैल की दोपहर 12:00 बजे से Realme 12x 5G स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा हटाया जाएगा |
वैसे ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इस फोन के संबंध प्रोडक्ट पेज को भी लाइक कर दिया गया है |
Realme 12x 5G स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत
अब तक आ रही रिपोर्ट के अनुसार चीन में रियलमी 12एक्स स्माटफोन को फिलहाल 12gb रैम के साथ लांच किया गया है जहां आपको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए इस मोबाइल फोन को 1499 युआन यानी तकरीबन 17,000 रुपये की रेंज में रखा गया है |
इसके अलावा 512gb इंटरनल स्टोरेज मॉडल वेरिएंट के लिए 1799 युआन यानी 20,000 रुपए की रेंज में लॉन्च किया गया है | इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में रियलमी कंपनी की ओर से रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन को इसी के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है |
Realme 12x 5G स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन
- 6.67″ 120Hz Screen
- 12GB Virtual RAM
- 12GB RAM + 512GB Memory
- MediaTek Dimensity 6100+
- 50MP Dual Rear Camera
- 45W 5,000mAh Battery
स्क्रीन फीचर्स; रियलमी कंपनी के इस न्यू अपकमिंग रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की फुलएचडी+ का सपोर्ट दिया जाएगा | यह डिस्प्ले स्क्रीन पंच-होल स्टाइल के साथ ही एलसीडी पैनल पर बनी हुई है | जहां ग्राहकों को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 625निट्स ब्राइटनेस बेहतर सपोर्ट मिलेगा |
प्रोसेसर फीचर्स; तगड़ी वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया है, मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड की ताकत देखने को मिलेगी | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 का सपोर्ट मिलेगा |
रैम और स्टोरेज; मोबाइल में आपको 12gb रैम का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसकी अतिरिक्त 12gb की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा जिसकी वजह से आपको 24gb रैम की ताकत देखने को मिलेगी | डाटा स्टोर करने के लिए 128 जीबी और 512GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही आपको रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन के लिए सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Realme 12X स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी दमदार सपोर्ट दिया गया है | मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपको45वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है |
अन्य फीचर्स; सिक्योरिटी के लिए इस मोबाइल फोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ ही रियलमी 12एक्स मोबाइल में ‘Dynamic Button’ उपलब्ध कराया जा सकता है | इसके अतिरिक्त आपको आईपी54 रेटिंग, ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट देखने को मिल सकते हैं |
Realme 12x Price, Launch Date
Expected Price: | Rs. 16,390 |
Release Date: | 15-May-2024 (Expected) |
Variant: | 12 GB RAM / 256 GB internal storage |
Phone Status: | Upcoming Phone |
important links – Realme 12x 5G launch Price
Realme 12x 5G launch And Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
- सेल्फी लवर्स के लिए Xiaomi का न्यू 32MP + 32MP वाला दो तगड़ा Selfie Camera फोन हुआ लॉन्च
- जल्द दिखेगा 100वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग वाला Realme GT Neo 6 SE तगड़ा स्मार्टफोन! बाहर आई 3सी साइट की रिपोर्ट